लालू प्रसाद के परिवार समेत उनके पार्टी के विधायकों पर ईडी और सीबीआई की रेड पड़ी है, इस लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है. अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन को लेकर बड़ी मांग की है. बता दें कि आरजेडी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सीबीआई और ईडी पर रोक लगाएं.
भाई बीरेंद्र सिर्फ यहीं तक नहीं रूके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी (ED और CBI) की भूमिका को राज्य में सीमित करें. इसके लिए बिहार में प्रस्ताव लाया जाए और हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं.