ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा, कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

    भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच 17 से 22 मार्च तक मैच होगे .जो मुंबई, वाइजैग और चेन्नई में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा,  कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

     SPORTS NEWS : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज के पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. बता दें कि सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित ने बीसीसीआई से फैमिली कारणों का हवाला देते हुए पहले वनडे के लिए चुनी गई टीम से उनका नाम हटाने की गुजारिश की है.

    रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तान होगें पांड्या 

    स्थायी कप्तान की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. हार्दिक को हाल ही में सीमित ओवरों के प्रारूप की टीम का उपकप्तान बनाया गया है.अगर रोहित चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो वह स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका निभाएंगे.

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन

    सलामी बल्लेबाज रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2-1 से जीती थी.कप्तानी के अलावा यह सीरीज बतौर बल्लेबाज भी रोहित के लिए अच्छी रही। उन्होंने चार मैचों की छह पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए हैं, जिसमें नागपुर में खेले गए पहले मैच का एक शतक भी शामिल है.

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.