Royal Enfield लाने वाली है ये दमदार नए मॉडल्स, मार्केट में खरीदारों की लगेगी लाइनें! देखिए पूरी लिस्ट

    रॉयल एनफील्ड अगले कुछ महीनों में कई नई बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है.आइए जानते है. रॉयल एनफील्ड की आने वाली नए मॉडल्स  के बारे में..

    रॉयल एनफील्ड लगातार भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल पेश कर रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. भारतीय दोपहिया निर्माता अगले कुछ महीनों में कई नई बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है.आइए जानते है. रॉयल एनफील्ड की आने वाली नए मॉडल्स  के बारे में.. 

    1. न्यू-जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

    रॉयल एनफील्ड इस साल अपनी न्यू जेनरेशन बुलेट 350 बाइक लॉन्च करेगी. यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी. यह रॉयल एनफील्ड की जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो उल्का, हंटर और नई-जीन क्लासिक सहित अन्य 350cc बाइक को भी रेखांकित करती है.इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा.

    2.रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

    हिमालयन 450 भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित एडवेंचर बाइक्स में से एक है. इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसमें मौजूदा हिमालयन से ज्यादा पावरफुल इंजन और फीचर्स मिलेंगे. इसमें 450cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 40 Bhp की पावर जेनरेट करेगा. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, 21 इंच और 18 इंच के फ्रंट और रियर वायर-स्पोक व्हील मिलेंगे.

    3.रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर

    यह हिमालयन 450 पर आधारित एक रोड-बायस्ड नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल होगी. इसमें केवल 450 सीसी हिमालयन को ही अलग तरीके से ट्वीक किया जाएगा. इसमें लोअर सीट हाइट, ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स और कई अन्य अपडेट्स मिलने की संभावना है.

    4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

    रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2021 में सबसे पहले अपनी शॉटगन 650 को बॉबर कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया था. कंपनी लंबे समय से भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है. यह एक बॉबर स्टाइल वाली क्रूजर मोटरसाइकिल होने की संभावना है. इसमें Meteor 650 का पावरट्रेन मिलेगा. यह भारत में कंपनी की सबसे प्रीमियम बाइक होगी.

    5.रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

    Royal Enfield फुली-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 लाने की भी तैयारी कर रही है. हालाँकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, कंपनी पहले से ही रेस-स्पेक सेमी-फेयर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ मौजूद है.