RR vs GT: राजस्थान को गुजरात से मिली करारी हार, घर में 9 विकेट से हराया

    गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में आसानी से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 118 रन ही बना सकी.इसके बाद गुजरात ने लक्ष्य का पीछा महज 13.5 ओवर में कर लिया.

    RR vs GT: राजस्थान को गुजरात से मिली करारी हार, घर में 9 विकेट से हराया

    गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में आसानी से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 118 रन ही बना सकी। इसके बाद गुजरात ने लक्ष्य का पीछा महज 13.5 ओवर में कर लिया। गुजरात के लिए हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 39 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 41 रन बनाए.

    शुभमन और साहा ने टीम को दी शानदार ओपनिंग

    119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने पहले 3 ओवरों में थोड़ी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 16 रन तक पहुंचाया। पारी के चौथे ओवर में रन गति बढ़ने लगी. पहले 6 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन पर पहुंच गया था.

    साहा और गिल तेजी से रन बनाते रहे ताकि टीम को मैच में बड़ी जीत मिल सके. गुजरात को पहला झटका 71 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा. युजवेंद्र चहल ने 36 के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया.


    कप्तान हार्दिक ने दिखाया आक्रामक अंदाज, जल्द खत्म किया मैच

    शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने मैदान पर आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. हार्दिक ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और मैच में गुजरात की जीत पूरी तरह पक्की कर दी.

    हार्दिक ने इस मैच में सिर्फ 15 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने भी इस मैच में 41 रन की नाबाद पारी खेली थी. गुजरात ने 119 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल को सिर्फ 1 विकेट मिला.

    राशिद खान और नूर अहमद ने गेंदबाजी में किया कमाल का प्रदर्शन

    इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो उनकी तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमन ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 15 और यशस्वी जायसवाल ने 14 रन बनाए. गुजरात की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने 3, नूर अहमद ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोशुआ लिटिल को भी 1-1 विकेट मिला.