RSA vs WI: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर बनाया विश्व रिकॉर्ड...पता नहीं कब टूटेगा

    विंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 10 चौके और 11 छक्कों की मदद से 118 रन मारे, इन रनों की बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.

    साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में दूसरा टी 20 मैच खेला गया, इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जिस पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की हर गेंद हवा में उड़ा दी. बता दें कि वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए तो उसने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए. टीम ने विशाल स्कोर को खड़ा कर दिया. एक समय तो ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज एक तरफा मैच को जीता ले जाएगी. 

    वेस्टइंडीज ने खड़ा किया विशाल स्कोर

    विंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 10 चौके और 11 छक्कों की मदद से 118 रन मारे, इन रनों की बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, साउथ  अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया. बता दें कि साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर और ओपनर ने 44 गेंदों में 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से 100 रन बना दिए. वहीं, रेजी हैंड्रिक्स 28 गेंद में 68 रन बनाए. ओपनर की बैटिंग का नतीजा  ये रहा कि 10.5 ओवर में टीम का स्कोर 152 रन पर पहुंच गया. 

    अफ्रीका ने इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

    अफ्रीका ने इस मैच में सबको हैरान  कर दिया और 18.5 ओवर में 259 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया. वैसे तो वनडे मैचों में भी कई ऐतिहासिकर रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका ने तोड़कर दिखाया है. लेकिन इस बार टी 20 मैच में भी अपनी धाक जमाते हुए अफ्रीकाई टीम ने इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास के पन्नों भी अपना नाम दर्ज करवा लिया. अब पता नहीं कि कितने साल बाद ये रिकॉर्ड टूटेगा...वैसे क्रिकेट हैरान कर देने वाला खेला रहा है, यहां पर रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए.