Sachin Tendulkar के इन रिकॉर्ड्स से कोसों दूर हैं आज के खिलाड़ी, टूटना मुश्किल ही नहीं... है नामुमकिन!

    सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे में कुल 663 मैच खेले है, जिनमें से टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए. सचिन (Sachin Tendulkar) सबसे ज्यादा 200 टेस्टे मैच खलेने वाले खिलाड़ी हैं. विश्वकप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है.

    Sachin Tendulkar के इन रिकॉर्ड्स से कोसों दूर हैं आज के खिलाड़ी, टूटना मुश्किल ही नहीं... है नामुमकिन!

    Sachin Tendukar Birthday: भारत में क्रिकेट फैंस की एक अलग ही दीवानगी है. सचिन, धोनी और विराट जैसे कई खिलाड़ियों के नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इन्हीं में से एक खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आज 50वां जन्मदिन (Sachin Tendulkar 50th Birthday) है. सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. भले ही सचिन ने क्रिकेट की दुनिया को 10 साल पहले अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड्स है, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया है. 

    200 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

    सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच और वनडे में कुल 663 मैच खेले है, जिनमें से टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए. सचिन सबसे ज्यादा  200 टेस्टे मैच खलेने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड  (Sachin Tendulkar Records) भी सचिना के नाम है. उन्होंने 673 रन बनाए थे, जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. 

    सचिन के नाम ये रिकॉर्ड्स

    बता दें कि सचिन ने कुल मिलाकर 22 साल और 91 दिनों तक वनडे मैच खेला है, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सचिन ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और शायद ही कोई इसे तोड़ पाएगा. इसके अलावा सचिन के नाम लंबे फॉर्मेट में चौका लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने टेस्ट मैच में 2 हजार 058 चौके लगाए हैं.

    करोड़ों की संपत्ति के मालिक

    सचिन के लाइफस्टाइल की बात की जाए तो उनके पास आज जो कुछ भी है वो उनकी मेहनत के दम पर ही है. खिलाड़ी ने महज 16 साल की उम्र से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अब उनकी संपत्ति की बात करें तो,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, सचिन के पास करीब 1650 करोड़ की संपत्ति है. उनका बंगले की कीमत 100 करोड़ बताई जाती है.  संन्यास लेने के बाद वह विज्ञापन और अपने कई बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करते हैं.