Sakshi Murder Case: Sahil की लिस्ट में थे पांच नाम, जो पहले आता वो मारा जाता, पढ़िए बड़े अपडेट्स

    पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद नहीं कर पाई है. अब तक इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि साहिल के मर्डर लिस्ट में 5 नाम थे, इन नामों में जो भी उसे पहले मिलता उसकी हत्या हो जाती.

    दिल्ली की साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आरोपी साहिल ने साक्षी पर 20 से अधिक बार चाकू से हमला किया, इतने से भी जब उसका जी नहीं भरा तो वह एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार पटका. साक्षी के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके सिर कई टुकड़ों में बंट गए. पुलिस ने हत्या के एक दिन बाद ही साहिल को यूपी के बुलंदशहर से धर दबोचा, लेकिन वह बार-बार कोर्ट के सामने अपना बयान बदल रहा है.

    साहिल के मर्डर लिस्ट में 5 नाम थे

    पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद नहीं कर पाई है. अब तक इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि साहिल के मर्डर लिस्ट में 5 नाम थे, इन नामों में जो भी उसे पहले मिलता उसकी हत्या हो जाती. उस दिन उसे साक्षी ही पहले मिली. जिसकी उसने जान ले ली. 

    जो पहले पकड़ में आता वो मारा जाता 

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि उसने 3-4 दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी. उसके निशाने पर सिर्फ साक्षी नहीं थी, बल्कि साक्षी समेत पांच लोग थे. हत्या वाले दिन साहिल इन पांचों में से जिसे पहले पकड़ लेता, उसे मार डालता. साहिल की हत्या की सूची में साक्षी के अलावा प्रवीण और तीन अन्य युवक भी शामिल थे. 

    हत्या के बाद मोबाईल घर पर छोड़ दिया

    रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल ने पुलिस को बताया कि साक्षी की हत्या करने के बाद वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर चला गया. वह दिल्ली मेट्रो के रिठाला स्टेशन पहुंचा. वहां से वह आरटीवी की मदद से समयपुर बादली पहुंचा. बादली पहुंचने पर रात हो चुकी थी. साहिल एक पार्क में गया और वहीं सो गया. सुबह जल्दी उठकर वह आनंद विहार बस स्टेशन पहुंचा और वहां से बस में सवार होकर बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर चला गया.