'मेरा शरीर कमजोर हो गया है', आखिर क्यों Sania Mirza ने लिया इतना बड़ा फैसला ?

    सानिया मिर्जा ने टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा करने का फैसला ले लिया है. फरवरी में दुबई में आयोजित होने वाली ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा.

    'मेरा शरीर कमजोर हो गया है', आखिर क्यों Sania Mirza ने लिया इतना बड़ा फैसला ?

    नई दिल्ली: इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक के खबरों के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है. सानिया मिर्जा ने टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा करने का फैसला ले लिया है.  फरवरी में दुबई में आयोजित होने वाली ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप (WTA 1000) उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा. 

    'मेरा शरीर कमजोर हो गया है'

    सानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं 36 साल की हूं और ईमानदारी से कहूं तो मेरा शरीर अब कमजोर हो गया है, यही संन्यास का मुख्य कारण है. मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से अब और अधिक धक्का देने की क्षमता नहीं है. मैं 2003 से पेशेवर टेनिस खेल रही हूं. समय के साथ प्राथमिकताएं बदल जाती हैं और अब मेरी प्राथमिकता अपने शरीर को हर एक दिन की सीमा तक धकेलने की नहीं है.

    पहले भी की थी घोषणा

    बता दें कि सानिया से पिछले साल भी संन्यास (Sania Mirza Retirement) की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था. उन्होंने टेनिस की वेबसाइट wtatennis.com को दिए इंटरव्यू में संन्यास वापस लेने पर कहा था कि, 'मैं नहीं चाहती थी कि चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं. इसलिए मैनें संन्यास के फैसले को बढ़ा दिया और फिर ट्रेनिंग शुरू की.'

    ये भी पढ़ें- Shoaib Malik ने शादी में दिया धोखा! Sania Mirza ने पूछा 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं'

    संन्यास के बाद चलाएंगी एकेडमी

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया मिर्जा ने बताया है कि वो अपने खेल के अनुभव को ऐसे बेकार नहीं जाने देंगी. वह लोगों से ये सब कुछ शेयर करना चाहती है इसलिए हैदराबाद और दुबई में वो एकेडमी चलाएंगी. बता दें कि सानिया दुबई में लगभग 10 साल से रह रही हैं.