बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे! राम रहीम को 14 महीने में चौथी पैरोल पर DCW चीफ का तंज

    गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आया था. इस दौरान वह बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहा था. वहीं अब एक बार फिर से राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिल गई है.

    बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे! राम रहीम को 14 महीने में चौथी पैरोल पर DCW चीफ का तंज

    रेप और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिल गई हैं. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए पैरोल की अर्जी डाली थी, जिसे मंजूर कर ली गई है और कल यानी शनिवार को वह एक बार फिर से 40 दिन के पैरोल पर बाहर आने वाला है. वहीं 40 दिन के पैरोल पूरी होने के दो महीने से भी कम समय के बावजूद एक और पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने रहीम पर निशाना साधा है.

    बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं- स्वाति मालीवाल

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि, बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है… बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं. देशवासी अपनी बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे!

    पैरोल पर बाहर आए राम रहीम ने किया था ऑनलाइन सत्संग

    आपको बता दें कि, इसके पहले गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आया था. इस दौरान वह बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहा था. इतना ही नहीं पैरोल के दौरान रामरहीम ने ऑनलाइन सत्संग भी किया था. वहीं अब एक बार फिर से राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिल गई ऐसे में सवाल खड़े होना तो लाजमी है.