Sawan 2023: इस साल 2 महीनों का होगा सावन, जानें कब से कब तक होगा मलमास?

    इस साल सावन (Sawan 2023) का महीने 2 महीने रहेगा. जो 4 जुलाई, 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त, 2023 तक रहेगा. हिंदू पंजाग के अनुसार, हर तीन साल में एक ऐसा समय आता है जब हिंदू कैलेंडर में 12 नहीं बल्कि 13 महीने होते है.

    Sawan 2023: हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि सावन के महीने में जो भी भक्त भगवना शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना करता है उसे भोलेनाथ की विशेष कृपा मिलती है. सावन में खासतौर पर सोमवार को शिव (Sawan Ka Somvaar) की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस साल सावन का महनी 4 जुलाई से शुरू (Sawan 203 Date) हो रहा है. लेकिन इस साल ये 1 महीने की जगह पूरे 2 महीने होने वाला है.

    दो महीने का होगा सावन

    इस साल सावन का महीने 2 महीने रहेगा. जो 4 जुलाई, 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त, 2023 तक रहेगा. हिंदू पंजाग के अनुसार, हर तीन साल में एक ऐसा समय आता है जब हिंदू कैलेंडर में 12 नहीं बल्कि 13 महीने होते है. इस साल सावन के महीने में अधिक मास लगने जा रहा है. बता दें कि, 19 साल बाद एक ऐसा संयोग बन रहा है जब सवान 2 महीने (2 Months Sawan)  का होगा. 

    19 साल बाद बन रहा ये खास संयोग 

    इस साल भक्तों को भोलेबाबा को  प्रसन्न करने के लिए काफी समय मिलेगा. इसकी वजह से मलमास यानी की अधिका मास. इसकी वजह से सिर्फ सावन ही नहीं बल्कि कई अन्य त्योहारों में भी असर पड़ने वाला है. मलमास के चलते इस साल त्योहारों की तारीखों में भी साल 2022 के मुकाबले 15 से 20 दिव का अंतर दिखेगा. 

    मलमास क्या होता है?

    बता दें कि, हर तीसरे साल में हिंदू कैलेडर में 12 की जगह एक महीना ज्यादा ऐसा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक सौर साल में कुल 12 संक्रांति होती है और जिस महीने ये नहीं पड़ती तो तब मलमास होता है. इसलिए इस साल मलमास (Malmas) सावन के बीच 18 जुलाई से शुरू हो जाएगा और 16 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान कोई शुभ काम नहीं किया जा सकता है. जिस वजह से सावन 2 महीने का होगा.