शार्क टैंक इंडिया फेम Anupam Mittal के साथ हुआ हादसा, अस्पताल से शेयर की वीडियो
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अनुपम ने यहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैंस को बताते हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपने साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी दी है.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 23/Mar 2023

रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यहां वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैंस को बताते हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपने साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी दी है और बताया कि उनका हाथ टूट गया है.

पहली तस्वीर बेड से सामने आई

नाम पर अनुपम बदलने दो तस्वीरों से बना हुआ एक वीडियो शेयर किया है पहली तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह डिस्चार्ज होकर घर लौट गए. कैप्शन में उन्होंने लिखा जब मंजिल से और दूर हो जाओ तो ज्यादा लड़ो.

फिर से उठो  और आगे बढ़ो

तुमने कहा सालों से अच्छे शेप में आने की कोशिश कर रही थी और जब आप मंजिल पर पहुंचने वाले हैं और जिंदगी आपको फिर से पहले वाली कंडीशन में लाकर खड़ा कर दें, तो सफलता और नॉकआउट के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते बस इतना कर सकते हैं कि फिर से उठो.

अनुपम एक बिजनेसमैन भी हैं 

अनुपम शार्क टैंक इंडिया के जज होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. shaadi.com उनकी ही कंपनी है, इसके अलावा को मोबाइल मौज और मकान डॉट कॉम जैसी कंपनी भी चलाते हैं और उन्होंने अन्य जगह इन्वेस्ट भी कर रखा है. रियलिटी शो ने उनकी पहचान को बढ़ा दिया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved