कानों में झुमके... सिर पर ओढ़ा दुपट्टा, Shehnaaz Gill को व्हाइट सूट में देख फैंस हुए दीवाने
शहनाज ने व्हाइट कलर का सूट (Shehnaaz Gill in White Suit) पहना हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है. वीडियो में शहनाज तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है. एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.  हाल ही में एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारारारा (Jogira Sararara) की फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंचीं थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने ने अपने लुक की वीडियो शेयर की है.

शहनाज का सादगी भरा लुक

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ने व्हाइट कलर का सूट (Shehnaaz Gill in White Suit) पहना हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है. वीडियो में शहनाज तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, कानों में झुमका पहने शहनाज ने अपने लुक को पूरा किया है. 

छा गया शहनाज का ट्रेडिशनल लुक

शहनाज गिल अपने इस ट्रेडिशनल लुक में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने वाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी जमकर पोज दिए. जब शहनाज यहां पहुंची तो उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया और अब एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि, जोगीरा सारारारा फिल्म 26 मई को रिलीज होने जा रही है.

'प्यार अक्सर पीछे से वार करता है'

बता दें कि, नवाज को शहनाज के टॉक शो 'देसी वाइब्स' (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में देखा गया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात शेयर की थी. जब नवाज ने शहनाज के जिंदगी के बारे में जानने के लिए सवाल किया. ऐसे में शहनाज ने कहा थी कि, उन्हें अब अपनी लाइफ में प्यार चाहिए. लेकिन, इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार अक्सर पीछे से वार करता है.

'अगर प्यार होगा, प्यार में धोखा मिलेगा'

जब नवाज ने शहनाज से कहा कि हो जाएगा प्यार. तो एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि,  'प्यार पीठ में छुरा घोंपता है. अगर किसी को प्यार हो जाता है, तो दिल भी टूटता है.' साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अपने लिए दिल टूटने को लागू करेंगी. क्योंकि प्यार होगा.. धोका मिलेगा... फिर एक्ट्रस की एक्टिंग बाहर आएगी.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved