Shehnaaz Gill: शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. उनके फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shehnaaz Gill Video) होते रहते हैं. इस बीच एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काम को लेकर लोगों को ज्ञान देती दिख रही हैं, लेकिन कई लोगों को शहनाज का ये अंदाज पसंद नहीं आया.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म Zwigato की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी पहुंची थी. एक वीडियो में शहनाज ये कहती नजर आईं कि, 'काम कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता, काम काम होता है तो काम की इज्जत करनी चाहिए.' ये सुनकर वहां मौजूद लोग उनकी बातों पर सहमति जताते हैं और कहते हैं- सही बात है.
शहनाज गिल का ये वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, रट्टा मारकर आई है, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ज्ञान पेलने से कुछ नहीं होता' वहीं, शहनाज के फैंस उनके सपोर्ट में कॉमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि शहनाज जब भी बात करती है, दिल से करती है.
इस स्क्रीनिंग के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का लुक फैंस को काफी पसंद आया. शहनाज पीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंचीं थी. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को पहनकर ऐसे कातिलाना पोज दिए कि फैंस उनके लुक को देख दिवाने हो गए.