Shikhar Dhawan ने अपनी जगह Shubhman Gill को खिलाने का दिया प्रस्ताव! कहा- मैं अगर में सेलेक्टर होता तो...
शिखर धवन ने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो, वह भी शुभमन गिल को ही टीम इंडिया में जगह देते. धवन से सवाल पूछा गया था कि अगर वह सेलेक्टर्स होते तो शुभमन को कितना लंबा क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया में जगह देते.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 27/Mar 2023

भारतीय टीम में कुछ युवा बल्लेबाज आने से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से पत्ता कट गया है. हालांकि धवन को टी 20 और टेस्ट फॉर्मेट में खेले कुछ अरसा हो गया है. लेकिन वनडे में शिखर धवन कुछ समय से ही बाहर हैं. स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने चयनकर्ताओं पर खुलकर बातचीत की, उन्होंने सुझाव दिया कि  ये चयनकर्ता, कप्तान और कोच ने शुभमन गिल को टीम में  जगह देकर एक उचित निर्णय लिया है. 

गिल सभी फॉर्मेट में बाकमाल क्रिकेट खेल रहा है

शिखर धवन ने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो, वह भी शुभमन गिल को ही टीम इंडिया में जगह देते. धवन से सवाल  पूछा गया था कि अगर वह सेलेक्टर्स होते तो  शुभमन को कितना लंबा क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया में जगह देते. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि शुभमन गिल पहले से टी 20 और टेस्ट मैच खेल रहा था, और सभी फॉर्मेट में बाकमाल का क्रिकेट खेल रहा है, अगर मैं सिलेक्टर्स होता तो शुभमन गिल को जरूर खिलाने की अनुमति देता. 

खिलाड़ी अपने करियर में कभी भी वापसी कर सकता है: धवन 

धवन से उनके करियर को लेकर भी सवाल पूछा गया कि वह टीम वापसी कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वापसी करने के मौके हमेशा बचे रहते हैं, अगर खिलाड़ी मानता है कि उसके अंदर अभी खेल बचा है. तो खेल में कभी भी मैजिक हो सकता है, बस उस खिलाड़ी को पूरी मेहनत करने की जरूरत है. 

मैंने अपने करियर में तीन-चार टीम को लीड किया: शिखर 

करियर के उतार-चढ़ाव पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के लिए टीम को लीड करना, बड़ी बात होती है, और मैंने तीन-चार टीमों को लीड किया है. हर एक करियर में ये पल जरूर आता है, ये बिल्कुल नेचुरल बात है. मैं इस बात से काफी खुश हूं कि इस बार पंजाब किंग्स को लीड करने जा रहा हूं. 
 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved