विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने खेला जबरदस्त दांव, युवाओं को जोड़ने का गजब तरीका

    मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा सभी पार्टियां चुनावी जंग जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है।

    मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा सभी पार्टियां चुनावी जंग जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है। नई युवा नीति को युवाओं के बीच लाने के उद्देश्य से 23 मार्च को भोपाल में विशाल युवा सम्मेलन यूथ महापंचायत का आयोजन किया जाने वाला है।

    यूथ महापंचायत में युवा सरपंच व पार्षदों को भी बुलाया जाएगा

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की युवा नीति यूथ के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस नीति की विशेषताएं पूरे देश में पहुंचनी चाहिए और इस पहल की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए। सीएम चौहान ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. यूथ महापंचायत में युवा सरपंच व पार्षदों को भी बुलाया जाएगा।

    नगरीय निकाय करेंगे सीधा प्रसारण

    बताया गया कि भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 23 मार्च को अपराह्न यूथ महापंचायत में 17 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी जुटेंगे. इसमें हर जिले से युवा शामिल होंगे। लाखों युवा सीधी भागीदारी के साथ-साथ वर्चुअल भागीदारी भी करेंगे। युवा महापंचायत का प्रदेश के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय भी इसका प्रसारण करेंगे।