IPLसे बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर! कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला कप्तान?
पीठ के निचले हिस्से में दर्द की वजह से भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के साथ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

IPL को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के बल्लेबाज और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ पर चोट लग गई थी. इसलिए उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। लेकिन अब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।श्रेयस अय्यर की तरफ से भी आईपीएल को लेकर कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में यह अशंका जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट  में हुआ खुलासा

बता दें कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हो गए थे. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अय्यर कितने दिनों में रिकवर करेंगे. हालांकि उन्हें आधिकारिक तौर पर आईपीएल से बाहर नहीं किया गया है.

अय्यर होंगे बाहर तो कौन होगा अगला कप्तान !

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, और आईपीएल स्टार्ट होने में 2 हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में श्रेयस अय्यर अगर आईपीएल स्टार्ट होने से पहले ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसी ना किसी को कप्तानी का कमान संभालना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर की गैरहाजिरी में बेहतरीन ऑलराउंडर सुनील नारायण को कप्तानी दी जा सकती है। सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के संभावित उम्मीदवार हैं।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved