'सर मेरी बॉलिंग नहीं आ रही...ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अक्षर ने रविंद्र जडेजा से पूछा सवाल, मिला ये जवाब

    मैच खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू लिया. इस साक्षात्कार को लेते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि आज हमारे साथ रविंद्र जडेजा है.

    IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर बरसे थे. वहीं, अक्षर पटेल ने 74 रनों की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया की वापसी कराई थी. दूसरी ओर आर अश्विन ने भी दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए थे.

    रेस्ट के छह महीने बाद जडेजा का कमाल

    मैच खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू लिया. इस साक्षात्कार को लेते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि आज हमारे साथ रविंद्र जडेजा है, मुझे लग रहा है कि मेरे के चहल टीवी चालू करना पड़ेगा. मैं जिस मैच में खेल रहा हूं उसमें मुझे ही माइक पकड़ा दिया गया. अक्षर ने आगे कहा कि मेरी तो बॉलिंग नहीं आ रही है. क्या आप अक्षर को बॉलिंग ना मिले इसलिए इतनी अच्छी बॉलिंग डाल रहे हो. क्योंकि पिछले छह महीने से आपने रेस्ट लिया. क्या इतने दिन गेप इसलिए लिया था कि जाते ही सब वसूल करना है.

    पांच की विकेट की जोर-जोर से आवाज आई

    रविंद्र जडेजा ने कहा कि पांच स्टंप की जोर-जोर से आवाज आई है, तो लगता है कि वहीं कोशिश थी. बैट्समैन जब बैटिंग करता है तो, लग ही नहीं रहा है कि ट्रनिंग पॉइंट पर, लॉ बाउंस पिच पर कोई फ्लैट सर्फेश है. उनसे कुछ नहीं हो रहा है. बॉलर के आगे वो ऑर्डिनरी से लगने लगते है.