× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
शिमला लैंडस्लाइड में स्लॉटर हाउस ढहा, 2 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल के शिमला में मंगलवार को लैंडस्लाइड के दौरान स्लॉटर हाउस ढह गया. इस घटना के बाद देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य किए गए.

देश बारिश और बाढ़ की कहर को झेल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश का दौर आज भी लगातार जारी है. जिसकी वजह से यहां की नदियां उफान पर है. देश के कई शहरों में बारिश का पानी भर गया है. हालात को देखते हुए सरकार ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक की है और NDRF की टीमों को इन जगहों पर तैनात किया है.

शिमला के लैंडस्लाइड में ढहा स्लॉटर हाउस

इससे सबसे ज्यादा नुकसान देश के उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड को हुआ है. इन राज्यों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान पिछले 48 घंटों में हिमाचल में 60 लोगों की मौत हो गई. वहीं मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के शिमला में मंगलवार को लैंडस्लाइड के दौरान स्लॉटर हाउस ढह गया. इस घटना के बाद देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य किए. जिसके दौरान एक व्यक्ति का शव एवं दूसरे व्यक्ति का सिर बरामद किया गया है. दूसरे व्यक्ति के धड़ का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. पहाड़ों में लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए रात में रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था. आज सुबह से दबे एक व्यक्ति के धड़ की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

जिला प्रशासन ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, स्टॉलर हाउस मैनेजर सोन एवं वर्कर राजू कैश लेने के लिए जैसे ही इस मकान के अंदर घुसे वैसे ही उसके सेकेंड के भीतर स्लॉटर हाउस सहित पांच-छह मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए और नाले में गिर गए. इस घटना को देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम गया. कृष्णानगर में नगर निगम शिमला का यह इकलौता स्लाटर बचा हुआ हाउस चल रहा था. जो इस घटना के बाद ढह कर नाले में बह गया. इस घटना के बाद यहां से 15 परिवारों को अंबेडकर भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम को खाली कराए गए घरों के लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

48 घंटे में 60 लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है. रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड का जो खतरनाक सिलसिला शुरू हुआ है, वह अभी तक नहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. बारिश के चलते राज्य में 48 घंटों में 60 लोगों की मौत हुई है. आपदा से राज्य में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. खराब मौसम के कारण हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों को 16 अगस्त को भी बंद कर दिया गया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved