राहुल-प्रियंका के साथ राज्यसभा नामांकन के लिए जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, 20 फरवरी को ही घोषित होगा रिजल्ट

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह करीब 9 बजे जयपुर पहुंचीं हैं.

    राहुल-प्रियंका के साथ राज्यसभा नामांकन के लिए जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, 20 फरवरी को ही घोषित होगा रिजल्ट

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. आज करीब 12 बजे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सोनिया गांधी राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. उनके नामांकन के दौरान राहुल व प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. सोनिया के आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी.

    सोनिया गांधी के साथ 3 और नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया है. इनमें हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है. सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की खाली हो रही सीट से राज्यसभा जाएंगी.

    11 बजे विधानसभा पहुंचेंगी सोनिया गांधी

    सोनिया, राहुल और प्रियंका वरिष्ठ नेताओं के साथ होटल रामबाग पहुंचे हैं. होटल से वे अब विधानसभा जाएंगे, जहां सोनिया गांधी नामंकन दाखिल करेंगी और इसी के चलते विधीनसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

    20 फरवरी को ही रिजल्ट घोषित हो जाएगा, 27 का इंतजार नहीं होगा  

    बीजेपी के तीसरा और कांग्रेस के दूसरा उम्मीदवार घोषित नहीं करने के कारण निर्विरोध चुनाव होगा. निर्विरोध चुनाव होने के कारण 27 फरवरी काे वोटिंग नहीं होगी. 20 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. इसी दिन शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. राज्यसभा चुनाव के फार्मूले के हिसाब से एक सीट के लिए 51 विधायकों के वोट चाहिए. बीजेपी के पास 115 विधायक हैं, इसलिए दो ही सीट जीत सकती है. तीसरी सीट जीतने के लिए बीजेपी के पास संख्या बल नहीं है. उसके पास तीसरी सीट के लिए केवल 13 वोट हैं.

    जीतने के लिए 38 विधायकों के वोट और चाहिए जो असंभव है. कांग्रेस के पास 70 विधायकों के वोट हैं. एक सीट पर जीत के लिए 51 वोट चाहिए, इसलिए कांग्रेस के एक उम्मीदवार की जीत तय है. कांग्रेस के पास दूसरा उम्मीदवार जितवाने की संख्या नहीं है. कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार उतारती तो उसके पास केवल 19 वोट बचते हैं. जो बहुत कम है. जीतने के लिए 32 वोट और चाहिए जो मौजूदा हालात में संभव नहीं है.

    सोनिया गांधी और बीजेपी के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे

    राजस्थान में तीन सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने के आसार बन गए हैं. बीजेपी दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तीसरा नहीं उतारेगी.
    कांग्रेस भी एक सीट पर लड़ेगी, ऐसे में चुनाव निर्विरोध होंगे. 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी. 20 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है.