लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी, कल राज्यसभा के लिए भर सकती हैं नामांकन, 27 फरवरी को 56 सीटों पर चुनाव

    सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. वे कल यानी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन भर सकती हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

    लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी, कल राज्यसभा के लिए भर सकती हैं नामांकन, 27 फरवरी को 56 सीटों पर चुनाव

    सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. वे कल यानी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन भर सकती हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. राहुल देर शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे.

    सूत्रों के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें यह तय किया जाएगा कि सोनिया गांधी को किस राज्य से प्रत्याशी बनाया जाए. चर्चा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश या तेलंगाना से उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है.

    सोनिया की सीट रायबरेली से लड़ सकती हैं प्रियंका

    सूत्रों के मुताबिक, 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस इस बार प्रियंका गांधी को उतारा जा सकता है. सोनिया गांधी इस सीट से 2004 से लगातार सांसद हैं. रायबरेली की सीट कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. 1952 के पहले लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस यहां सिर्फ तीन बार हारी है.

    27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होंगे

    राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव आयोग इसके लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. 15 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. चुनाव के बाद देर रात तक रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.

    2024 में रिटायर होंगे राज्यसभा से 68 सांसद 

    2024 में राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर होने वाले हैं. इसमें 9 केंद्रीय मंत्री हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 56 नेता अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.