South Korea: युवक ने एशियाना एयरलाइंस के उड़ते प्लेन का खोला इमरजेंसी डोर, 12 लोग घायल, जानें पूरा मामला

    जब फ्लाई सेफ लैंड हुई तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह प्लेन से कूदने की कोशिश में था.

    साउथ कोरिया में बीते दिन एशियाना एयरलाइंस में एक यात्री ने चलते प्लेन का एमरजेंसी गेट खोल दिया. गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. फ्लाई लैंड होते ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. घटना के वक्त फ्लाई में करीब 194 के करीब यात्रा मौजूद थे. यह कारनामा आरोपी तब किया जब फ्लाई नीचे उतरने में करीब दो मिनट का समय बाकी रह गया था. 

    घटना के वक्त हुआ जोरदार धमाका- प्रत्क्षदर्शी

    साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी के मुताबिक घनटा में करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं, 6 क्रूज मेंबर्स सहित प्लेन में करीब 194 यात्रा मौजूद थे.

    मौके पर मौजूद प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार जब उक्त युवक ने प्लेन का दरवाजा खोला तो, ऐसा लगा कि कोई धमाका हुआ है और दरवाजे के पास बैठा एक व्यक्ति सीट बैल्ट बांधे ही बेहोश हो गया. दरवाजा खुला तो सभी यात्री डरे हुए थे और बच्चे रो रहे थे. 

    चलते प्लेन से कूदने की कर रहा था कोशिश- आरोपी

    जब फ्लाई सेफ लैंड हुई तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह प्लेन से कूदने की कोशिश में था. कोई उसे रोके ना, इसलिए उसने एमरजेंसी दरवाजे का प्रयोग किया. वहीं, साउथ कोरिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है. 

    सुबह 9 बजे की घटना 

    मिली जानकारी के अनुसार सूबह करीब 9 बजे हुई थी. घटना के बाद पूरी प्लाइट में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद सभी यात्रियों को मेडिकल चैकअप के लिए भेजा गया. वहीं, घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.