गो-फर्स्ट को खरीदेंगे स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह, बिजी बी एयरवेज के साथ लगाई बोली

    स्पाइसजेट के MD और चेयरमैन अजय सिंह ने गो-फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बोली लगाई है. एयरलाइन ने कहा कि

    गो-फर्स्ट को खरीदेंगे स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह, बिजी बी एयरवेज के साथ लगाई बोली

    स्पाइसजेट के MD और चेयरमैन अजय सिंह ने गो-फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बोली लगाई है. एयरलाइन ने कहा कि सिंह ने यह बोली अपनी पर्सनल कैपेसिटी से लगाई है. अगर डील हो जाती है तो स्पाइसजेट नई एयरलाइन के ऑपरेशन में मदद करेगी. यह जरूरी स्टाफ, सर्विस और इंडस्ट्री एक्सपर्टिज प्रोवाइड करेगा.

    अजय सिंह बोले दोनों कंपनियों को फायदा होगा

    अजय सिंह ने कहा, 'मेरा विश्वास है कि गो-फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए ऑपरेट किया जा सकता है. इससे दोनों कैरियर्स को फायदा होगा.' उन्होंने कहा कि गो फर्स्ट यात्रियों के बीच एक ट्रस्टेड और वैल्यूएबल ब्रांड है. इसके अलावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर स्लॉट भी है.

    गो फर्स्ट को 60 दिनों का एक्सटेंशन मिला था

    इस सप्ताह की शुरुआत में, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो-फर्स्ट को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को पूरा करने के लिए 60 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम दिया था. ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि एयरलाइन की ओर से NCLT को बताया गया था कि तीन पार्टियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

    एयरलाइन पर लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपए बकाया

    गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपए बकाया है. एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 19 जनवरी की रिपोर्ट में कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सबसे ज्यादा 1,987 करोड़ रुपए का एक्सपोजर था. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का 1,430 करोड़ रुपए, डॉयचे बैंक का 1,320 करोड़ रुपए और IDBI बैंक का 58 करोड़ रुपए बकाया था.

    3 मई से बंद है गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट्स

    गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 2 मई को बताया कि वो 3, 4 और 5 मई के लिए अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल कर रही है. इसके बाद से गो फर्स्ट लगातार फ्लाइट्स सस्पेंड करने की डेट आगे बढ़ा रही है.