पुलिस दर्ज नहीं कर रही शिकायत, न्याय मिलने तक हम यहीं खाएंगे और सोएंगे...धरने पर लौटे शीर्ष पहलवान

    सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करना बाकी है.

    Wrestler Protest: ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, डबल विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के कई शीर्ष रेसलर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और उसके अध्यक्ष के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर वापस धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए है. बता दें कि जनवरी में पहलवान धरने पर बैठे थे. लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया था कि वह इसके खिलाफ कमेटी बनाएगी और निष्पक्ष जांच करेगी. इसके बाद ही सभी रेसलर ने धरना खत्म कर दिया था.

    सात महिला पहलवानों ने की शिकायत दर्ज

    आपको बताते चले कि सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करना बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बात से काफी निराश है कि सरकार जो पैनल बनाया था, उसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि सात महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए गए है, उन्हें सबसे पहले सार्वजनिक किया जाए. क्योंकि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है.

    नाबालिग का नाम न हो लीक

    आपको बताते चले कि सात शिकायतकर्ता में से एक नाबालिग भी है, साक्षी ने कहा कि उसका नाम लीक नहीं होना चाहिए. वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम यहीं रहेंगे. इस पर अन्य पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि कई बार प्रयास करने के बाद भी सरकार की ओर से प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है. इसलिए जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब हम यहीं सोएंगे और खाएंगे.

    पहलवानों ने किया खेल मंत्री से संपर्क! 

    पहलवानों ने कहा कि हम पिछले तीन महीनों से खेल मंत्री (अनुराग ठाकुर) से मिलने की कोशिश कर रहे है, समिति के लोग भी हमें रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं दे रहा है और खेल मंत्रालय भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. हमारा कोई फोन भी नहीं उठा रहा है.