सेंसेक्स 482 अंक चढ़कर 71,555 पर बंद, निफ्टी में भी 127 अंक की तेजी रही, पेटीएम का शेयर 10% गिरा

    पेटीएम के शेयर में आज 10% की गिरावट देखने को मिली है. ये 42.20 रुपए गिरकर 380 रुपए पर बंद हुआ. सरकार के पेटीएम पर एक्शन

    सेंसेक्स 482 अंक चढ़कर 71,555 पर बंद, निफ्टी में भी 127 अंक की तेजी रही, पेटीएम का शेयर 10% गिरा

    शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) को बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 482 अंक की तेजी के साथ 71,555 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 127 अंक की तेजी रही, ये 21,743 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिली है.

    पेटीएम का शेयर 10% टूटा

    पेटीएम के शेयर में आज 10% की गिरावट देखने को मिली है. ये 42.20 रुपए गिरकर 380 रुपए पर बंद हुआ. सरकार के पेटीएम पर एक्शन के बाद इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 

    विभोर स्टील ट्यूब्स के IPO में निवेश का मौका

    आज यानी 13 फरवरी से विभोर स्टील ट्यूब्स का IPO खुल चुका है. ये IPO आम निवेशकों के लिए 15 फरवरी तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 141 रुपए से लेकर 151 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इस इश्यू का साइज 72.17 करोड़ रुपए है.

    इस IPO का लॉट साइज 99 शेयरों है. एक लॉट की बोली लगाने के लिए आपको कम से कम 14,949 रुपए का निवेश करना होगा. इस शेयर की लिस्टिंग 20 फरवरी, 2024 को NSE और BSE पर होने की संभावना है.

    कल बाजार में रही थी गिरावट

    इससे पहले कल यानी 12 फरवरी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 523 अंक की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 166 अंक की गिरावट रही, ये 21,616 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली थी.