प्रकृति अपने अंदर न जाने कितने तरह के रहस्य को समेटे हुए है. कई बार ये रहस्य दुनिया को हैरान कर देती है. दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही एक चौकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रकृति का एक ऐसा नजारा दिखाया जा रहा है. जिसे देखने के बाद हैरान होना लाजिमी है. इस वीडियो में बादलों के अंदर एक आकृति नजर आ रही है. जो दिखने में हूबहू इंसान की तरह लग रही है.
बादलों में इंसान दिखने वाला वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो के देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई इंसान अपने हाथों को फैलाए खड़ा है. दरअसल आसमान में बिखरे बादलों में कई बार अलग तरह की आकृति दिखाई देती है. जो दिल को अंदर तक छू जाते हैं. हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो देखकर हर कोई हैरान सा रह गया है. यह वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है. जिसमें आसमान में बादलों के बीच किसी इंसान की आकृति सी नजर आ रही है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
वीडियो TheFigen नाम के अकाउंट से किया शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो को TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'लोग कहते हैं कि इंडोनेशिया के आसमान में इंसान की आकृति वाला बादल नजर आया है. क्या ये वास्तविक है?' 13 सितंबर को वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं जबकि 16 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.