पहलवानों ने इंडिया गेट से निकाला मार्च, 28 मई को संसद के बाहर लगेगी पंचायत

    जो पहलवान आज मेरे खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रह हैं, वे कभी मेरे पैर छुआ करते थे. मैं उनसे मिलने कभी भी नहीं जाऊंगा. मुझे षड्यंत्र के शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है- WFI बृजभूशण सिंह

    पूर्व भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण सिंह धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को इंडिया गेट से एक मार्च शुरु किया. इस दौरान हजारों पहलवान समर्थन देने के लिए पहुंचे. बता दें कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले करीब 28 दिन से धरने दे रहे हैं.

    धरने में शामिल होने आए पहलवानों ने अपने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था. पहलवानों ने पुलिस पर मार्च को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. पहलवानों ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि 28 मई को संसद के पास महिला महा पंचायत लगाई जाएगी. 

    'पहलवान पहले मेरे पैर छूते थे, अब धरना दे रहे'

    मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा है कि जो पहलवान आज मेरे खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रह हैं, वे कभी मेरे पैर छुआ करते थे. मैं उनसे मिलने कभी भी नहीं जाऊंगा. बृजभूशण ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है. मामला यौन शोषण का है ही नहीं, बल्कि मामले तो, गुडटच-बैडटच का है. वहीं, बजरंग पूनिया की कुश्ती अब खत्म हो चुकी है. 

    एफआईआर गलत, आरोपी कोर्ट तय करेगा 

    एक निजी चैनल से बातचीत में डब्ल्यूएफआई बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अगर एफआईआर दर्ज करने से कोई आरोप बन जाता है तो, सरकार एजेंसियां बंद कर दे तो ही अच्छा. कोर्ट में पेश की जाने वाली चार्जशीट असली रिपोर्ट, जिससे आरोप तय होते हैं. मामले में सबूत चाहिए, गवाह चाहिए. जिसके बाद आरोप तय होंगे. 

    'मैं टैस्ट के लिए तैयार हूं'

    वहीं, बृजभूषण सिंह ने कहा- मामले इतनी संजीदगी भरा है तो सरकार सीबीआई जांच करवा ले. कोर्ट ने एफआईआऱ दर्ज करने के बाद जांच के आदेश दिए तो पहलवानों को धरने से उठ जाना चाहिए. मगर वह कोर्ट को भी चैलेंज कर रहे हैं. 

    मामले की सीबीआई जांच हो 

    मामले की सीबीआई जांच हो तो मैं हर टैस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं. यूपी में एक सभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि खाप नेताओं द्वारा पंचायत की गई. जिसमें नारको टैस्ट करवाने का फैसला किया गया. पहलवानों के पीछे कोई और ताकत काम कर रही है.