Sukesh Chandrasekhar ने जज पर ही लगा दिया था आरोप, नाराज कोर्ट ने 31 मार्च तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
सुकेश चंद्रशेखर की जमानत याचिका को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. महाठग ने अदालत के जज पर ही आरोप लगा दिए था.

Sukesh Chandrashekhar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर को आज यानी शनिवार को पटियाला कोर्ट (Patial House Court) में पेशी किया गया. कोर्ट ने सुकेश पर नाराजगी जताई और अब उसकी न्यायिक हिरासत को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. 

जज पर लगाए आरोप 

मिली जानकारी के मुताबिक,  महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने अदालत के जज पर ही आरोप लगा दिए था. साथ ही उसने जज को बदलने की मांग भी रखी थी. ऐसे में पटियाला हाउस कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि, उसे इस तरह से टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.

बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

वहीं, अब एक बार फिर से सुकेश चंद्रशेखर की जमानत याचिका को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि सुकेश पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved