Sundhi VS Shreya: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इनकी आवाज के लाखों फैंस है, लेकिन इससे बाद भी सुनिधि चौहान को बराबर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, वो भी बॉलीवुड की दूसरी टॉप सिंगर श्रेया घोषाल से. तो वहीं करियर की शुरुआत से झेल रही इस तुलना पर अब सुनिधि चौहान ने खुलकर बात की है और उन पर कटाक्ष किया है, जो कि उन्हें हमेशा श्रेया घोषाल से मुकाबले में खड़ा करते आ रहे हैं.
आपको बता दें कि सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने लगभग एक साथ ही करियर शुरू किया था. दोनों को पहचान भी रियलिटी शो से मिली थी. बता दें कि सुनिधि को बॉलीवुड में पहला ब्रेक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' से मिला था. तो वहीं, श्रेया घोषाल ने बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म 'देवदास' से करियर शुरू किया था.
सुनिधि चौहान ने कही ये बात
सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहां कि श्रेया घोषाल संग सालों से हो रही तुलना पर वो उन्हें अपना दुश्मन नहीं मानती है. सुनिधि चौहान ने आगे कहा, “जहां तक बात लोगों की बात है, उनको ये करना चाहिए, क्योंकि उनको ये करके खुशी मिलती होगी. उन्हें दो लोगों की तुलना करना अच्छा भी लगता होगा और मुझे नहीं पता कि उनको क्या नंबर मिलता होगा उससे, लेकिन उनको कुछ तो मिलता होगा. तो उनको करने दो वो अपना काम करें और हम अपना काम कर रहे हैं.

हम यहां म्यूजिक की वजह से है
बता दें कि सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड के बाकी सिंगर्स संग भी अपनी बॉन्डिंग पर बात बताई है. उन्होंने कहा, “सिर्फ श्रेया ही नहीं, कई और भी सिंगर्स हैं. शाल्मली खोलगड़े, शिल्पा राव, नीति मोहन...जब हम मिलते हैं तो आपको हमें जरूर देखना चाहिए. ये एक सेलिब्रेशन होता है. जहां हमें एक-दूसरे से मिलकर बहुत अच्छा लगता है. वहीं हम बातचीत करते हैं, हम हंसी-मजाक करते हैं. हम यहां सिर्फ म्यूजिक और इसके लिए जो प्यार है उसकी वजह से ही है.