SRH vs RCB: IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जड़े

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच ने आईपीएल (IPL) इतिहास के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम ने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दुनिया के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट लीग में टीम ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 
    SRH vs RCB/ ANI

    नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच ने आईपीएल (IPL) इतिहास के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम ने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दुनिया के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट लीग में टीम ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

    SRH ने खड़ा किया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 

    सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए. ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 27 मार्च को MI के खिलाफ टीम ने 277 का स्कोर खड़ा किया था. पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड क्रिज पर आए. हेड ने 41 गेंदों पर 9 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली. तीसरे नंबर विकेटकीपर बल्लेबाजी क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अंत में मार्क्रम 32(17) और अब्दुल राशिद 37(10) ने भी रनों की झड़ी लगा दी. इस तरह पूरी टीम टी-20 क्रिकेट में वनडे जैसा स्कोर खड़ा कर दी. 3 विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बना दिए. 

    SRH ने एक इनिंग में रिकॉर्ड 22 छक्के जड़े 

    बता दें सनराइजर्स हैदराबाद  (Sunrisers Hyderabad) ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ एक इनिंग में सबसे ज्यादा 22 छक्के जड़े. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2013 में आरसीबी के खिलाफ था, जिन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 21 छक्के जड़े थे. यह रिकॉर्ड बेंगलुर में बना था. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 8 छक्के ट्रेविस हेड ने जड़े. दूसरे नंबर पर क्लासेन ने 7 छक्के जड़े. अब्दुल समद, मार्क्रम और शर्मा ने भी क्रमश तीन, दो और दो छक्के जड़े. 

    दूसरी पारी में RCB ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर 
     

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (Royal Challengers Bengaluru) ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल आरसीबी (RCB) ने दूसरे बल्लेबाजी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा किया. टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के नाम था, जिन्होंने इसी आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 

    जीत से 25 रन दूर रह गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

    दरअसल 289 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम तरफ से क्रीज पर विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसिस आए. कोहली ने 20 गेंदों पर 40 रनों की और प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 68 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. अंत में दिनेश कार्ति ने 35 गेंदों पर 237 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार 83 रन बनाए और मैच को काफी नजदीक लेकर गए. अनुज रावत 19(11) और महिपाल लोमरोर 19(11) ने भी तेजी से रन बनाया, हालांकि इनकी पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकी. आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन ही बना सकी.

    यह भी पढ़ें-  IPL 2024: SRH के 287 रनों के जवाब में RCB ने बनाए 262, हाई स्कोरिंग मैच को 25 रनों से गंवाया