सिर्फ Swift ही नहीं Dzire का भी नया वेरिएंट मार्केट में होने वाला लॉन्च, इन खूबियों से हीगी लैस

    Swift Dzire new model: मारुति कंपनी अपने स्विफ्ट के नए वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. अगर आप नई हैचबैक कार खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं. इस कार का ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. क्योंकी पहले वाले मॉडल से कई अधिक फीचर्स को इस कार से जोड़ा जाने वाला है. ऐसे में नए लुक और नए फीचर्स के साथ शानदार कार खरीदी करने का मौका आपको मिल सकता है.

    सिर्फ Swift ही नहीं Dzire का भी नया वेरिएंट मार्केट में होने वाला लॉन्च, इन खूबियों से हीगी लैस

    Swift Dzire new model launhing in india

    अगर अपनी पुरानी कार के बोर हो गए हैं और नई कार बदली करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल मारुति कंपनी मार्केट में अपनी नई कार को लॉन्च करने वाली है. इसे आप सभी Swift Dzire  के नाम से जान सकते हैं. जी हां डिजायर का नया वेरिएंट मॉडल कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं. आज हम आपको इस अपकमिंग कार से संबंधित जानकारी साझा करने आए हैं.

    कब होगा Swift Dzire का वेरिएंट लॉन्च

    मार्केट में स्विफ्ट कार की प्रसिद्धी को शायद ही कोई जानने से इंकार कर सकता हैं. काफी पॉपुलर कार में से एक है मारुति की डिजायर अब जब कंपनी इसका  नया वेरिएंट मॉडल लॉन्च करने वाली हैं. ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर कब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. नया मॉडल सुनते ही ग्राहक की उत्सुकता दो गुनी हो गई है. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी इस कार को मार्केट में आने वाले 3 महीनों में लॉन्च कर सकती है. स्पष्ट तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि अगले 3 महीने में कार बाजार में इस कार को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

    नए मॉडल में होंगे यह बदलाव

    इस नए मॉडल वेरिएंट में अगर आप सोच रहे हैं कि खास बदलाव नहीं होंगे तो बता दें कि कंपनी इस कार में नया इंटीरियर और Z प्लस इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस बार ऐसी उम्मीद की जा ही है कि कंपनी इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है. ऐसे में हो सकता है कि एक्सटीरियर लुक भी बदला हुआ आपको मिल सकता है. एक यूनिक बंपर, एलॉय व्हील और अलग हेडलैम्प भी मिलने की उम्मीद है. क्योंकि, स्विफ्ट और डिजायर के हर जेनरेशन के साथ मारुति ने स्टाइलिंग को और अलग करने की कोशिश की है. इसलिए, दोनों मॉडल कई शीट मेटल पार्ट्स शेयर करेंगे, दोनों के लिए एक अलग पहचान मिलने की उम्मीद है.

    इस मॉडल से होगी बेहतर

    मार्केट में स्विफ्ट मॉडल भी मौजूद है. माना जा रहा है कि स्फिट से काफी बेहतर होने वाली है. डिजायर मॉडल. इसमें कंपनी कुछ ऐक्स्ट्रा फीचर्स को भी जोड़ सकती है. उम्मीद है अपकमिंग कार में सनरुफ पैनल भी ग्राहक को मिल जाए इसी के साथ 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स को इस कार से जोड़ा जा सकता है.

    यह भी पढ़े: मारुति की इस कार का बदला लुक, जानें कब भारत में होगा यह वेरिएंट लॉन्च