तमिलनाडु के मंत्री ने कार्यकर्ताओं पर फेंका ‘पत्थर’...वीडियो हुआ वायरल, BJP बोलीं- मंत्री में शालिनता और मर्यादा नहीं

    वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि मंत्री जमीन से कोई वस्तु उठाते हैं और कार्यकर्ताओं पर फेंकने लग जाते हैं. बताया जा रहा है कि एसएम नसर किसी प्रोग्राम स्थल पर पार्टी के एक कार्यक्रम देखने के लिए गए थे.

    तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एस एम नसर द्वारा अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर गुस्से में पत्थर फेंका  हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, बीजेपी का आरोप है कि मंत्री ने हताशा में लोगों पर पत्थर फेंके हैं.

    SM नसर पार्टी के प्रोग्राम में गए थे

    वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि मंत्री जमीन से कोई वस्तु उठाते हैं और कार्यकर्ताओं पर फेंकने लग जाते हैं. बताया जा रहा है कि एसएम नसर किसी प्रोग्राम स्थल पर पार्टी के एक कार्यक्रम देखने के लिए गए थे और वहां किसी बात नाराज हो गए और उन्होंने पत्थर या मिट्टी का ढेला फेंककर मार दिया था.

    कुर्सी नहीं मिलने पर हुए गुस्सा

    जानकारी के अनुसार मंत्री एसएम नसर धूप में खड़े थे और उनके बैठने के लिए एक कार्यकर्ता से कुर्सी मंगवाई गई थी. लेकिन कार्यकर्ता ने कुर्सी लाने में देरी कर दी और मंत्री इस बात पर गुस्सा हो गए उन्होंने जमीन से पत्थर का ढेला उठाकर कार्यकर्ता पर मार दिया.

    मंत्री में शालिनता और मर्यादा नहीं है: BJP

    अब इस मामले को लेकर बीजेपी की राज्य इकाई ने सवाल उठाए हैं, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुस्वामी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया कि, क्या भारत के इतिहास में किसी मंत्री को किसी व्यक्ति पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया है? लेकिन डीएमके नेता हताशा में लोगों के ऊपर पत्थर फेंक रहे हैं. इनमें कोई शालिनता, मर्यादा नहीं है इसलिए ये लोगों से गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं.