Tanushree Dutta Birthday : तनुश्री दत्ता भले ही आज बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनकी बोल्डनेस देखकर हर कोई उनका कायल हो जाता था. तनुश्री ने इमरान हाशमी के साथ अपनी पहली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. हालांकि एक्ट्रेस की ये शोहरत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी. एक घटना के चलते तनुश्री ने खुद को बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर कर लिया और जल्द ही आध्यात्मिकता की तलाश में निकल गईं.
तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. तनुश्री दत्ता एक बंगाली परिवार से आती हैं और वहीं से उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. इसके बाद साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि साल 2010 की मूवी 'अपार्टमेंट' में नजर आने के बाद तनुश्री अचानक से पर्दे से गायब हो गईं.
एक्ट्रेस अपना करियर खत्म होने के पीछे का कारण नाना पाटेकर को बताया है. गौरतलब है कि तनुश्री जब साल 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’की शूटिंग कर रही थीं. उस दौरान उन्हें एक आइटम सॉन्ग में नाना पाटेकर के साथ डांस किया था और उसके बाद तनुश्री ने ये आरोप लगाया कि नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. नाना को गलत बताते हुए तनुश्री ने उन्हें थाने तक घसीटा लेकिन कुछ साबित नहीं हो पाया. वहीं तनुश्री को ही इंडस्ट्री में काम मिलना कम होता गया और धीरे-धीरे यह पूरी तरह खत्म हो गया.
तनुश्री दत्ता फिल्मों से दूरी बनाने के बाद साल 2012 में नजर आईं. हालांकि, उस समय एक्ट्रेस का अवतार पूरी तरह बदल गया था. ग्लैमरस, फिट तनुश्री ओबेसिटी का शिकार हो चुकी थीं, जिसके कारण उनके फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे. तनुश्री ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें करियर के दौरान की गई फिल्मों में बोल्ड सीन देने का अफसोस है.