Tata जल्द लॉन्च कर सकती है NANO का ईवी वर्जन, MG ईवी कॉमेट से होगी सीधी टक्कर

    Tata Nano EV Launching: जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा कंपनी अपनी ईवी वर्जन को लॉन्च कर सकती है. इस कार की मार्केट में सीधी MG EV कॉमेट से टक्कर होने वाली है. आज हम आपके साथ इस कार से जुड़ी जानकारी को विस्तार से साझा करने आए हैं.

    Tata जल्द लॉन्च कर सकती है NANO का ईवी वर्जन, MG ईवी कॉमेट से होगी सीधी टक्कर

    Tata Nano EV launching

    नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक कार की डिमांड मार्केट में पहले के मुकाबले कई अधिक हो गई है. लेकिन अधिक कीमत होने के कारण लोग आज भी फ्यूल हैचबैक कार की खरीदी करना पसंद करते हैं. अगर आप भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार की खोज कर रहे हैं, तो यह जानकारी आप ही के काम आने वाली है.

    टाटा नैनो ईवी होगी लॉन्च

    कार बाजार में ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि जल्द ही टाटा कंपनी अपनी नई ईवी कार को मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि खुद कंपनी ने इसपर जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे मार्केट में लाया जा सकता है. 2009 में लॉन्च हुई नैनो कार को खूब प्यार मिला था.

    Tata Nano EV Price

    कहा जा रहा है कि इसे सस्ती कीमत में भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर मार्केट में मौजूद टाटा इवी कॉमेट कार से होने वाली है. मार्केट में इवी कॉमेट की कीमत 7.98 लाख रुपये है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कीमत में नैनो ईवी को मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

    Tata Nano EV Specifications expected

    • 17KW बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है
    • इस बैटरी पावर के साथ कार आपको 300 कीमी की रेंज दे सकती है.
    • इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 kmph हो सकती है
    • बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद इस कार के साथ की जा रही है.
    • ध्यान रहे इन खूबियों को कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया गया है.
    • अन्य सुविधा के तौर पर कार में एयरबैग, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा जैसी खूबियों को पेश किया जा सकता है.

    यह भी पढ़े: अब थार का क्या होगा! Wrangler Mini से होगी सीधी टक्कर, जल्द होगी मार्केट में लॉन्च