Tata Nexon या Maruti Fronx, जानिए कौन सी कार है आपके लिए सही... पढ़ें कंपेरिजन

    Maruti Suzuki Fronx 20.01kmpl से 22.89kmpl का माइलेज देती है, जबकि Tata Nexon 17.05kmpl से 24.07kmpl का माइलेज देती है. जानिए दोनों कारों के बारे में...

    मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx ) और  Tata Motors की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Nexon को लेकर ग्राहकों के मन में सवाल उठ रहे हैं. इन दोनों कारों में से कौनसी कार खरीदना सहीं रहेगा.. इन दोनों दमदार कारों से जुड़े तमाम सवालों के जवाब के साथ हाजिर हैं. हमारी यह खबर.. जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए..

    जानें दोनों कारों के इंजन के बारे में

    मारुति फ्रैंक्स (Maruti Suzuki Fronx ) में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन 100.06 पीएस पावर और 147.6 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन 89.73 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. 1.0-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, जबकि 1.2-लीटर यूनिट में 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है.

    Tata Nexon को भी दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें Revotron 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है, और Revotorq 1.5-लीटर डीजल इंजन 115PS / 260Nm आउटपुट देता है. दोनों इंजन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है.

    माइलेज कंपेरिजन

    Maruti Suzuki Fronx 20.01kmpl से 22.89kmpl का माइलेज देती है, जबकि Tata Nexon 17.05kmpl से 24.07kmpl का माइलेज देती है.

    कीमत कंपेरिजन

    Maruti Suzuki Franks की एक्स-शोरूम  7.46 लाख रुपये से शुरू होती है. 13.13 लाख और रुपये तक जाता है. जबकि Tata Nexon SUV की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये के बीच है..
     

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki Frons में LED DRLs के साथ LED मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, Arkamys मिलेंगे . सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा और वायरलेस चार्जर उपलब्ध हैं.

    Tata Nexon में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स, हवादार फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग सुविधाएँ हैं. IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी इस कार में मिलता है.