Air India: 80 अरब डॉलर, 470 विमान... इस ऐतिहासिक' डील के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप…

    टाटा संस ने कहा है कि एयरलाइन सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन की दिशा में बड़े बदलाव की यात्रा पर है.

    Air India: 80 अरब डॉलर, 470 विमान... इस ऐतिहासिक' डील के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप…

    Air India Deal: एअर इंडिया ने विमान क्षेत्र की सबसे बड़ी डील की है. टाटा ग्रुप खरबों डॉलर की लागत से अत्याधुनिक बोइंग और एयरबस (Boeing and Airbus) विमानें खरीदने जा रही है.  एअर इंडिया का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी टाटा संस (Tata Sons) ने कहा है कि एयरलाइन सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन की दिशा में बड़े बदलाव की यात्रा पर है.

    पीएम मोदी ने क्यों की डील ? 

    एअर इंडिया की फ्रांस की एयरबस और अमेरिकी कंपनी बोइंग से विमान खरीद समझौते का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi0 ने इन दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए किया है. एयरबस और एअर इंडिया समझौते के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) पीएम मोदी के साथ वर्चुअल मौजूद थे. वहीं पीएम मोदी ने बोइंग-एयर इंडिया समझौते के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe biden) के साथ फोन पर बातचीत की. 

    470 विमान खरीदे जाएंगे 

    टाट ग्रुप की एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस (Airbus) से 250 विमान खरीदने पर सहमति व्यक्त की है. यह डील 470 विमानों के बड़े सौदे का हिस्सा है टाटा संस के चीफ नटराजन चंद्रशेखरन (Tata Sons chairman Natarajan Chandrasekaran) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. 

    एयर इंडिया ने क्या-क्या खरीदा ?

    टाट ग्रुप ने 40 एयरबस A350s, 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s चौड़े बॉडी साइज वाले विमान, साथ ही 210 Airbus A320/321 Neos और 190 बोइंग 737 MAX सिंगल-आइज़ल विमान खरीदे हैं. कुल मिलाकर एअर इंडिया कुल 470 विमान खरीदने जा रही है.  इनमें से बोइंग से 220 विमान और एयरबस से 250 विमान शामिल हैं.  ये डील 80 अरब डॉलर यानी कि 6.40 लाख करोड़ रुपये की है.