वृष राशि वाले बस इन बातों का रखें ध्यान, अनुष्का शर्मा की तरह मिलेगा लाभ, इस क्षेत्र में न उठाएं जोखिम

    वृष राशि वालों को साल 2023 में व्यावसायिक कामों के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है. इस वर्ष आपके आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी और उनसे आप लाभ अर्जित करे.

    वृष राशि (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): साल 2023 को आने में अब बस कुछ दिन ही रह गए है. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल हो रहा होगा की आखिरी आने वाला वर्ष कैसा बीतेगा. ऐसे में इन सभी सवालों का समाधान करेगा यह राशिफल. तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ, डॉ आरती दहिया से साल 2023 के राशिफल के बारें में.

    इस साल वृष राशि वालों के कर्म भाव के स्वामी शनि इस पूरे ही साल कर्म भाव में ही अपनी मूलत्रिकोण राशि में विराजमान होंगे. व्यावसायिक कार्यो के चलते आपको निवास स्थान से दूर जाना पड़ सकता है. इस वर्ष आपके आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी और उनसे आप लाभ अर्जित करे.

    शिक्षा = साल 2023 की शुरुआत में आपको पहले से अधिक मेहनत करनी होगी. पढ़ाई पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी हो जाता है. इस वर्ष मई से अगस्त के बीच आपके विदेश जाने के योग बनेंगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मनचाहे परिणाम मिलेंगे.

    फाइनेंस = इस दौरान हद से ज्यादा खर्चे बढ़ जाने से आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है और आप आर्थिक तंगी का शिकार भी हो सकते हैं वर्ष की शुरुवात में आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इस वर्ष घर में सुख सुविधाओं की बढ़ोतरी से परिवार में ख़ुशी का मौहाल रह सकता है.

    परिवार = परिवार के साथ किसी धार्मिक या मनोहर स्थल पर जाने का मौका मिल सकता है. इस वर्ष आपको अपनी सेहत पर सामान्य से अधिक ध्यान देने की ज़रुरत होगी. इस दौरान आपका कोई पुराना  रोग आपको परेशानी देगा. हालांकि इस रोग से आपको समय रहते निजात भी मिल जाएगी. नियमित व्यायाम करे और अच्छी नींद ले. व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा.

    लव एंड रिलेशनशिप = विशेष रूप से जनवरी से अप्रैल तक आपका रिश्ता बहुत मजबूत रहेगा. एक दूसरे पर अच्छा विश्वास भी रहेगा और आप एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बन सकते हैं और घर में शहनाईयां गूंज सकती हैं. इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा. 

    कैरियर = वर्ष की शुरुआत में जनवरी के महीने में आपका कहीं तबादला हो सकता है. ऐसा भी संभव है कि इस दौरान आप कोई नई नौकरी प्राप्त कर लें. इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा. वर्ष की शुरुआत में जनवरी के महीने में आपका कहीं तबादला हो सकता है. ऐसा भी संभव है कि इस दौरान आप कोई नई नौकरी प्राप्त कर लें. उसके बाद पूरे वर्ष आपको मेहनत करने पर ध्यान देना होगा. इसी वर्ष के दौरान जून से नवंबर के बीच नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी.

    हेल्थ = स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा क्योंकि यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने की संभावना है. बृहस्पति महाराज की कृपा से पहली तिमाही में तो आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन अप्रैल के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आने के योग बन सकते हैं क्योंकि शनि महाराज आपके दशम भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव को देखेंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान होंगे और बृहस्पति भी स्थित होंगे. राहु और बृहस्पति की युति गुरु-चांडाल दोष का निर्माण करेगी और शनि की दृष्टि और भी ज्यादा परेशानी जनक रहेगी और आपको अपने स्वास्थ्य को सही दिशा में बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ेंगे.

    उपाय = शनिवार के दिन चीटियों को आटा खाने के लिए डालें और मछलियों को दाना डालें. आपको स्फटिक की माला धारण करनी चाहिए.

    वृष राशि वालों के लिए टिप्स = मानसिक तनाव कर सकता है परेशान ,लेकिन लव लाइफ रहेगी शानदार. 

    शुभ अंक = 2, 7