AP: YSRCP और TDP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई आग; पत्थरों-लाठियों से किया हमला

    आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया की बात आगजनी तक पहुंच गई.

    पलनाडु: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में सत्तारूढ़ YSRCP और विपक्षी TDP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान कई लाठी चलाई गई और  पथराव भी हुआ. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों को भी इस आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए. 

    पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    पलनाडू जिले के माचेरला कस्बे में TDP के एक कार्यक्रम के दौरान ये हिंसक झड़प हुए है. आपस में लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, ठंडों से वार किया और पथराव भी किया. भीड़ इतनी ज्यादा हिंसक हो गई थी कि इसे काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 

    शहर में धारा 144 लागू 

    इस घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं खबर है कि पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पलनाडु एसपी वाई रवि शंकर रेड्डी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है. बता दें कि इस घटना का इस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

    कैसे हुई झड़प की शुरूआत

    मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक झड़प की शुरुआत तब हुई जब टीडीपी (TDP) कार्यकर्ता माचेरला में वाईएसआरसीपी (YSRCP) सरकार के खिलाफ रैली करने जा रहे थे. इसी दौरान दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया और बात आगजनी तक पहुंच गई.