भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है. लेकिन अब टीम इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय टीम का सबसे धुरंधर खिलाड़ी बाहर हो गया है. बता दें कि इस खिलाड़ी को डॉक्टर ने 10 दिनों के लिए आराम बोला है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन अब डॉक्टर की तरफ से आराम बोलने के बाद इस पर आईपीएल खेलने का भी खतरा मंडरा रहा है.
भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चोट लग गई थी, जिससे अभी तक उभर नहीं पाए हैं. डॉक्टर ने अब उन्हें आराम के लिए बोल दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को कमर में चोट लगी थी, जो फिर दोबारा से दर्द करने लगी है. डॉक्टर से मिलने के बाद अब उन्हें 10 दिनों के लिए आराम बोला दिया गया है. भले ही अय्यर को अभी आईपीएल खेलने से आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है, लेकिन चोट के कारण वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे साथ ही आईपीएल को लेकर भी संशय बना हुआ है.
आपको बताते चले कि अय्यर को शुरूआती स्कैन में काफी अच्छा नहीं बताया गया था, जिसके कारण उन्हें अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैच से हटा दिया गया था. अब अपने गृहनगर मुंबई लौटने के बाद अय्यर ने डॉ अभय नेने से बात की, जिसमें डॉक्टर नेने ने सलाह दी की वह कुछ दिन के लिए आराम और रिहैब करें. अब अय्यर कुछ दिन के लिए मैदान से दूरी बनाकर रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.