यूट्यूबर मनीष कश्यप के आंखों में आंसू, भड़के समर्थक, चक्का जाम.. बवाल.. आगजनी
सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मनीष कश्यप रोता हुआ नजर आ रहा है। अब इस वायरल वीडियो को लेकर उसके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है.

तमिलनाडु में यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार के मजदूरों पर कथित हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मनीष कश्यप रोता हुआ नजर आ रहा है। अब इस वायरल वीडियो को लेकर उसके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है.

गिरफ्तारी से नाराज समर्थक

समर्थकों के हंगामे के कारण दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इस दौरान मनीष के समर्थकों ने आगजनी शुरू कर दी और सरकार विरोधी नारेबाजी की। आपको बता दें कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से नाराज सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में शामिल होकर हंगामा किया. 

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को 22 मार्च तक के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर और तमिलनाडु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि मजदूरों की पिटाई की फर्जी वीडियो सबसे पहले उपेंद्र सहनी के मोबाइल से ही वायरल हुआ था। एक जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र सहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-B, 505, 266 (D) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'

रविवार शाम मनीष कश्यप का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनीष कश्यप पुलिस की गाड़ी में बैठकर सिसकता नजर आ रहा था। यूट्यूबर के रोने पर उसके साथी कहते नजर आ रहे हैं कि 'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'। फिलहाल मनीष कश्यप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved