Whatsapp के इस नए फीचर से आपके कई काम हो जाएंगे आसान, मिनटों में होगा घंटों का काम

    Whatsapp के यूजर्स को अब एडिटिंग का नया फीचर मिलने जा रहा है, अब फोटो, वीडियो में पलक झपकते ही टेस्ट कर पाएंगे एड, ओरिजनल क्वॉलिटी की फोटो भी भेज पाएंगे.

    मेटा का व्हाट्सएप (Whatsapp)समय के साथ यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए नए-नए अपडेट लाता रहता है. व्हाट्सएप यूजर्स को बहुत जल्द कुछ और नए और जरूरी फीचर मिलने वाले हैं. इन फीचर्स को व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है. इसके बाद आम यूजर्स को भी नए फीचर मिलने की उम्मीद है.

    इमेज एडिटिंग करना होगा आसान 

    व्हाट्सएप के नए फीचर के मुताबिक अब फोटो को एडिट करना आसान हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप के ड्रॉइंग टूल में रीडिजाइन्ड टेक्स्ट एडिटर दिया जाएगा, जिसकी मदद से फोटो सेंड करते समय अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो की एडिटिंग और टेस्ट जोड़ा जा सकेगा. 

    इसके अलावा टेस्ट का फॉन्ट और उसका बैकग्राउंड भी बदला जा सकेगा. इसमें बैकग्राउंड का कलर भी बदलने का विकल्प होगा. इस फीचर को 

    स्टेटस में भी मिलेंगे नए फीचर

    इसके अलावा यूजर्स को ओरिजनल क्वॉलिटी की फोटो भेजने का भी व्हाट्सएप विकल्प देने जा रहा है. वहीं  अब व्हाट्सएप में ऑडियो नोट्स को स्टेटस में लगाया जा सकेगा. ये 24 घंटे तक दिखाई देगा. 

    ये भी पढ़ें- पुराना हुआ Android और IOS, अब देश में दिखेंगे 'BharOS' ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन