कार रेसिंग के दौरान भयानक हादसा...दिग्गज रेसर की हुई मौत...वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

    रेस के अध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, केई कुमार मेरे काफी अच्छे मित्र थे, मैं उन्हें कई दशकों से जानता हूं और कुमार काफी अनुभवी रेसर थे.

    चेन्नई में बीते रविवार को को नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में जाने-माने कार रेसर केई कुमार का मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद पूरे दिन के लिए रेस को रोक दिया गया. बता दें कि केई कुमार स्पोर्ट्स क्लब के आजीवन सदस्य थे.

    बगल वाली कार से टकराई

    जब केई कुमार कार चला रहे थे तब उनका कार से नियंत्रण खो गया था और बगल में जा रही कार से टकरा गई. जिसके बाद कार ट्रेक से बाहर हो गई. फेंसिंग से टकराने के बाद कार उलट-पलट हो गई. इसके बाद रेड फ्लैग दिखाकर रेस को तत्काल रोक दिया गया.

    केई कुमार को मलबे से निकाला गया

    कार बाड़ से टकराने के बाद जमीन पर गिरी तो इसके चंद मिनटों बाद ही केई कुमार को मलबे से निकाला गया. फिर उसके बाद तत्काल प्रभाव से ट्रैक मेडिकल सेंटर ले जाकर प्रारंभिक करने के बाद अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों के प्रयासों के बाद भी केई कुमार को बचाया नहीं जा सका.

    घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    इस रेस के अध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, केई कुमार मेरे काफी अच्छे मित्र थे, मैं उन्हें कई दशकों से जानता हूं और कुमार काफी अनुभवी रेसर थे.