'पहना दूंगी अपने हाथों साजन को मैं हार' इतना सुनते ही पुलिस ने काटा महिला का चालान, जानें पूरा मामला
प्रयागराज (Prayagraj) में दुल्हन को रील बनवाना महंगा साबित हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 15500 रुपये का चालान काट दिया है.

PRAYAGRAJ : रील बनाने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर हर दिन लाखों रीलों (Reals)  को अपलोड किया जाता है. जिनमें से कुछ बहुत तेजी से वायरल होते हैं. जिने लोग काफी पसंद भी करते  हैं.आपको एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

दुल्हन को रील बनाना पड़ा महंगा

प्रयागराज (Prayagraj) में दुल्हन को रील बनवाना महंगा साबित हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 15500 रुपये का चालान काट दिया है. बता दें कि वीडियो में नजर आने वाली लड़की का नाम वर्तिका चौधरी है. जिसने कुछ दिनो पहले यह रिल सोशल मीडिया पर अपलोड़ की थी. जब यह रिल सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्रैफिक पुलिस पर लोगों ने सवाल उठाया.

ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. कार का मालिक को चालान को नोटिस भेज दिया. यह वीडियो प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बनाया गया है. रील में देखा जा सकता है कि दुल्हन के वेश में एक महिला कार के बोनट पर रील बना रही है. वीडियो फेमस बालीवुड़ गाना पहना दुगी अपने हाथो साजन को में हार चल रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान की रफ्तार से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने 15500 रुपये का काटा चालान

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने वायरल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की है.अब ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पर 15500 रुपये का जुर्माना लगाया है. अब यह चालान वाहन मालिक को भरना होगा. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब वर्तिका चौधरी रील को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुकी है. इससे पहले वर्तिका चौधरी को पहले बिना हेलमेट स्कूटी पर रील बनाते पकड़ा गया था. जानकारों का कहना है कि वर्तिका ने दुल्हन के वेश में कई रील बनवाई हैं.

हालांकि एक बार फिर उनकी कार के ऊपर बैठने की रील वायरल हो रही है. वहीं, चालान के नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी का नंबर यह UP70DL0888 है. वाहन के मालिक मिथिलेश सिंह हैं, जो प्रयागराज के अमरपुर शंकरगढ़ के रहने वाला हैं. जबकि वाहन सौरभ सिंह नामक व्यक्ति चला रहा था. गाड़ी का यह चालान 20 मई की रात 11 बजकर 19 मिनट पर जारी किया गया है.

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved