पिछले दिनों पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने का शर्मनाक वाकया सामने आया. प्लेटफार्म पर सैकड़ों यात्री मौजूद रहे। लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि तभी अचानक प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर एक पोर्न फिल्म दिखने लगी. यह पोर्न फिल्म करीब 3 मिनट तक चलती रही। जिसके बाद रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने वीडियो बंद करवाया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और कार्रवाई भी की गई है। अब खबर आ रही है कि जिस पोर्न स्टार का वीडियो टीवी स्क्रीन पर चला था, उसने भी इस मामले पर ट्वीट किया है.
पोर्न स्टार का नाम Kendra Lust है।पॉर्न स्टार ने सोशल मीडिया पर 'इंडिया' और 'बिहार रेलवे स्टेशन' लिखकर ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग पॉर्न स्टार के पोस्ट पर अजब-गजब कमेंट कर रहे हैं।
India#BiharRailwayStation pic.twitter.com/R2Mxfbfarc
— Kendra Lust™ (@KendraLust) March 20, 2023