× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
संबंधों की तासीर में लिपटी कहानी: साली के साथ कमरे में बंद था युवक, अचानक रोमांस में आया रोमांच
उसके बाद परिजन भी सामने आ गए. पर सभी ने मिलकर खामोशी की चादर ओढ़ना जरूरी समझा और कहानी यहीं खत्म नहीं होती है.

Muzaffarpur: आपने हिन्दी फिल्म का मशहूर गाना.. तो जरूर सुना होगा, बाहर से कोई अंदर ना आ सके, अंदर से कोई बाहर न जा सके,  सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो, हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए, ये पॉपुलर हिन्दी फिल्म का गाना  'बॉबी' का है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो इस गाने से परिचित न हो, 1973 में राज कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने और कहानी खूब प्रसिद्ध हुए, बता दें कि टीनएज लड़की और लड़के की प्रेम कहानी पर्दे पर लोगों के लिए नई थी. वैसे भी मनोविज्ञान के हिसाब से इंसान को एक दूसरे की जिंदगी में तांक-झांक करना सबसे ज्यादा पसंद होता हैं. खैर, आपको हम अब असल कहानी बताते है.

संबंधों की तासीर में लिपटी कहानी

आप सोच रहे होंगे हम अवैध संबंधों की तासीर में लिपटी कहानी आपको सुनाने जा रहे थे. इसी बीच में 'बॉबी' फिल्म और उसके गाने कहां से आ गए. आइए बताते हैं. पहले इस गाने के एक मुखड़े पर ध्यान दीजिए. 'हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए.' हम इसमे थोड़ा बदलाव कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर की कहानी से, जहां कमरा भी था, दो लोग भी थे, इस कहानी में गाने की तरह चाबी नहीं खोती है. बल्कि यहां पत्नी आ जाती है, जिसका पति किसी के साथ कमरे में बंद था. आपको बता दें कि रिश्ते में साली लगने वाली युवती पर पति का दिल आ गया. फिर क्या था, युवक ने साली को साथ लिया और शहर के कार्टून फैक्ट्री के एक सुनसान कमरे बंद हो गए.
और रंगरेलियां मनाना शुरू कर दिया. तो कहानी में रोमांस चरम पर था. रोमांस में रोमांच तब आया, जब उसी वक्त चंडी का रूप लिए पत्नी आ पहुंची. 

 चंडी रूप में पत्नी का गुस्सा

बता दें कि जब पत्नी चंडी रूप में गुस्से से आग-बबूला होकर पहुंची, तब उसने दरवाजे पर दस्तक दी. दरवाजा नहीं खुलने पर, बेला थाना पुलिस को साथ लेकर आई. जब पुलिस पहुंची. तब पति महोदय भागने लगे. पत्नी से बचने के लिए साली के साथ उन्होंने दूसरे दरवाजे से छत के रास्ते पड़ोसी के मकान पर छलांग लगा दि. अब पति बेचारे ,सुपरमैन तो थे नहीं. छलांग लगा की वजह से पैर में चोट लग गई. खुद तो खुद साली को भी घायल कर बैठे. वहीं उन्हें लगा कि चलो किसी घायल शेरनी के सामने आने से अच्छा है, खुद ही घायल हो जाते हैं. यहीं पत्नी इतने गुस्से में थी कि थाने पहुंच गई. उसके बाद परिजन भी सामने आ गए. पर सभी ने मिलकर खामोशी की चादर ओढ़ना जरूरी समझा और कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. पतिदेव के साथ उनकी साली भी घायल हो गई. पुलिस ने बाद में बताया कि ये मामला तो मिठनपुरा थाने का है. साथ ही थाने में देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा.

पति हुए साली के प्यार में घायल

यह पुरा मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की सच्चाई खोल कर रख दी. वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी साली के साथ कमरे में बंद थे. साथ ही प्यार में पागल भी हैं. अचानक पत्नी के पहुंचने से मामला खराब हो गया. अंत में दोनों को समझाया गया. सबके सामने कसमें और वादों के बंधन में पति-पत्नी को फिर से बांधा गया है. बता दें कि फिलहाल, ये मामला कहां जाकर खत्म होगा, कोई नहीं बता सकता. पति को मिले जख्म दो दिन में भर जाएंगे, लेकिन बेचारी पत्नी अपने जख्म को लेकर सिसक रही है. आस-पड़ोस के लोगों को तो मुफ्त में मजेदार कहानी मिल गई. लोग तरह-तरह की बात-चीत कर रहे हैं. जीजा साली के प्यार में चोट लगा बैठे. साली जीजा के प्यार में घायल हो गई. किसी ने सच कहा है कि कभी अवैध संबंध किसी परिवार को सुख नहीं देते है , बल्कि  दो परिवारों को उजाड़ देते हैं. मुजफ्फरपुर में फिलहाल एक भरा-पुरा परिवार बिखरने से बच गया है.

ये भी पढ़े- बॉलीवुड सितारों ने PM मोदी को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानें किसने क्या कहा?

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved