16 महीने तक लड़की बनकर शिक्षक को ठगता रहा युवक, प्यार में ऐंठ लिए 5 लाख रुपये रकम

    छत्तीसगढ़ से हैरान मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने लड़की की आवाज निकलकर सरकारी स्कूल के पीटीआई टीचर को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे 5 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित को जब यह असलियत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर से चौंकने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लड़की की आवाज निकालकर एक सरकारी स्कूल के पीटीआई टीचर को प्रेम के जाल में फसा लिया. 16 माह तक उसके साथ प्यार का नाटक करता रहा और शादी करने तक के वादे  कर दिए. जब आरोपी टीचर पूरी तरह से उसके प्यार के जाल में फंस गया तो लड़की बना शख्स ने धीरे धीरे टीचर से 5 लाख 60 हजार रुपये तक ऐंठ लिए. 

    ड्रीम गर्ल से मिलने के लिए बेहद उत्साहित था शिक्षक

    पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मैं उससे मिलने के लिए बेहद उत्साहित था. जिस पर अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुका हूं. जब मुझे यह पता चला कि उसकी प्रेमिका लड़की नही बल्कि एक लड़का हैं जिससे वो लंबे समय से बात कर रहा है.  तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.  इसके बाद मैनें तुंरत थाने में शिकायत दर्ज कराई.

    मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा 

    शिक्षक विद्याचरण पैकरा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते नवंबर 2021 को फेसबुक पर उसकी मुलाकात सविता पैकरा नाम की लड़की से हुई. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए बातचीत होने लगी.

    धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई। वाट्सऐप चैटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार और इजहार भी हो गया. कथित सविता पैकरा ने विद्याचरण को बताया था कि वह भी धरमजयगढ़ ब्लॉक में शिक्षक के पद पर हैं. वह लड़की की आवाज निकालकर बात करने में इतना माहिर था कि उसे कभी लगा नहीं कि वह किसी युवक से बात कर रहा है. ठीक वैसे ही जैसे बॉलीवुड फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज निकालकर लोगों को फंसाता था.

    फेसबुक फ्रेंड बनाकर दिया घटना को अंजाम

    आरोपी को विद्याचरण बार- बार अलग-अलग माध्यमों से उसे रुपये देता रहा. धीरे-धीरे वह अब तक 5 लाख 60 हजार रुपये दे चुका था. इस मामले पर पुलिस अधिकारी संदीप मित्तल ने बताया कि यह मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र का है.

    पीड़ित विद्याचरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नवंबर 2021 में उसे सविता पैंकरा के नाम से फेसबुक फ्रेंड रिक्यूवेट आई थी. जिसे उसने एक्र्सेप्ट कर लिया था. जिसके बाद मैसेनजर और फोन पर दोनों के बीच बातचीत होनें लगी. आरोपी ने लड़की बनकर उससे 5 लाख से ज्यादा की रकम ठग ली.  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

    ये भी पढ़ें :  'वह मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था..' ड्राइवर पर महिला का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस