Bike Sales Report : बाजार में इन बाइक्स की है जबरदस्त डिमांड, जानिए इनके दमदार फीचर्स और कीमत

    Bajaj Avenger की बिक्री में कंपनी ने 1027.27 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. अप्रैल 2022 में इस बाइक की केवल 176 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 1,984 यूनिट्स बिकी थीं.

    Bajaj Bike Sales: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया निर्माताओं में से एक बजाज ऑटो ने पिछले महीने अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. अप्रैल 2023 में, बजाज ने घरेलू और निर्यात बिक्री के आंकड़ों को मिलाकर कुल 2,74,154 इकाइयां बेचीं.  जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 2,68,284 यूनिट्स की बिक्री की थी.

    इस दौरान बजाज पल्सर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. कंपनी ने हाल ही में इस मॉडल का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. जबकि कंपनी के एक और मॉडल की बिक्री में 1027 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तो आइए देखते हैं कि कंपनी ने अप्रैल 2023 में किन मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री की है.

    बजाज पल्सर

    बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 में अपनी पल्सर सीरीज की 1,15,371 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि अप्रैल 2022 में इस बाइक की 46,040 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जिसमें 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पल्सर 125cc संस्करण इस मॉडल श्रृंखला में सबसे अधिक बिकने वाला था.

    बजाज प्लेटिना

    बजाज प्लेटिना की अप्रैल 2023 में 46,322 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 2022 में बेची गई 39,316 यूनिट्स से 17.82 फीसदी ज्यादा है.  जबकि सीटी 100 मॉडल की 6,973 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 26.83 फीसदी ज्यादा है.  वहीं, चौथे स्थान पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा 4,546 यूनिट बिकीं.

    Bajaj Avenger

    Bajaj Avenger की बिक्री में कंपनी ने 1027.27 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. अप्रैल 2022 में इस बाइक की केवल 176 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 1,984 यूनिट्स बिकी थीं. बजाज ने हाल ही में एवेंजर 220 स्ट्रीट को फिर से लॉन्च किया है.  जबकि एवेंजर 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज पहले से ही बाजार में मौजूद हैं.