आज शेयर मार्केट में आई तबाही, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे 

    आज शेयर मार्केट में आई तबाही, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे 

    मुंबई: शेयर बाजार में बुधवार को हाहाकार मचा रहा. सेंसेक्स 900 अंक नीचे गिरा, जिससे निवेशकों के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए. वहीं निफ्टी भी मनोवैज्ञानिक तौर से एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई. लिहाजा निवेशकों के एक झटके में 13.57 लाख करोड़ रुपये डूब गए. छोटे और मझोले शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा.

    गौरतलब है कि इससे पहले शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. 

    यह भी पढे़ं : 'CAA को लागू करने में क्यों लगे 4 साल 3 महीने', जयराम रमेश का मोदी सरकार पर सवाल

    पिछले साल दिसंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट

    आज जहां स्मॉलकैप इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई, वहीं मिडकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट हुई. पिछले साल दिसंबर के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये गिरकर 374 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

    आज दोपहर करीब ढाई बजे बीएसई सेंसेक्स 1044.96 अंक यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 72,621.25 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स 906.07 अंकों की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर थमा. वहीं निफ्टी 1.76 फीसदी यानी 394 अंक की गिरावट के साथ 21,941.70 अंक गिर गया. यह 338 अंक की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ.

    बाजार में गिरावट के बीच गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर भी लुढ़क गए. अडानी ग्रुप (Adani Group Shares) की सभी 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. शेयरों में गिरावट के बीच अडानी की कुल संपत्ति को बड़ा झटका लगा है. 

    अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट

    इससे पहले मंगलवार को भी अडानी ग्रुप के शेयर गिरे थे. कल इसे मीडिया ग्रुप एनडीटीवी (NDTV) का शेयर सबसे ज्यादा नीचे गया था. इसमें 4.81 फीसदी गिरावट आई थी. आज भी एनडीटीवी के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ आज अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 9.94 फीसदी, एसीसी सीमेंट (ACC) में 6.80 प्रतिशत, ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 8.23 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solution) में 9.29 फीसदी की गिरावट, अंबूजा सीमेंट (Ambuja Cement) में 5.63 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports) में 8.36 प्रतिशत, अडानी पॉवर (Adani Power) में 5 फीसदी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 5.89 परसेंट और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 9.72 फीसदी की गिरावट हुई है.

    गौरतलब है कि अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें और एशिया में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

    यह भी पढे़ं : 'अगर आपका 'अपमान' हुआ है तो हमारे साथ आ जाइए, हम आपको जिताएंगे', उद्धव ठाकरे का BJP नेता गडकरी को ऑफर