बेटी को लाने के लिए नहीं थे पैसे, ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजाकर घर लाया ‘लक्ष्मी’...घरवालों ने ऐसे किया स्वागत

    एक शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को सदर अस्पताल से लाने के लिए ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजाकर अपने घर लेकर आया. अब ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

    बेटी का जहां लोग धिक्कार देते हैं. वहीं, बिहार के बेगूसराय से गौरवान्वित कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ई-रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति के परिवार वालों ने बेटी के पैदा होने की खुशी ऐसी बनाई की सोशल मीडिया पर इन लोगों की जमकर तारीफ हो रही है.

    बेटी पैदा होने पर परिवार की मन्नत हुई पूरी

    दरअसल, बात ये है कि एक शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को सदर अस्पताल से लाने के लिए ई-रिक्शा को दुल्हन की तरह सजाकर अपने घर लेकर आया. बताते चले कि बेगूसराय नगर-निगम के वार्ड नंबर 42 बिशनपुर नौलखा निवासी टुनटुन कुमार सोनू की पत्नी जूली कुमारी ने सदर अस्पताल में बीती तारीख 23 जनवरी को बेटी को जन्म दिया, इससे पूरा परिवार झूम उठा, टुनटुन कुमार को पहले से दो बेटे हैं. लेकिन परिवार के सदस्य लगातार घर में बेटी होने की दुआ मांग रहे थे जो कि अब उनकी मुराद पूरी हो गई.

    आर्केस्ट्रा नहीं हुआ, तो ई-रिक्शा को बनाया दुल्हन

    अब बेटी की जन्म के साथ पिता टुनटुन काफी खुश दिख रहे हैं, बता दें कि टुनटुन रिक्शा चालक है, जब उन्होंने सुना कि उनकी पत्नी के बेटी पैदा हुई है तो वह बहुत खुश हुए. इस बीच जब अपनी बेटी और पत्नी को अस्पताल लेने के लिए आर्केस्ट्रा करने के लिए बैंड-बाजे वाले पास गए और आर्केस्ट्रा वाले ने उसे 20,000 रुपये का बैंड बताया लेकिन टुनटुन के पास 10,000 रुपये ही थे, इस वजह वो आर्केस्ट्रा नहीं कर पाया.

    सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय  

    लेकिन दूसरी ओर उसे बहुत क्रिएटिव आईडिया सोचा और उसने अपने ई-रिक्शा को सजाकर बेटी को लाने के लिए सदर अस्पातल पहुंच गया. अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन हुआ है. वहीं टुनटुन ने कहा कि उसकी पत्नी, परिवारजनों और दोस्तों की मन्नत को भगवान ने सुन लिया उसे बेटी प्राप्त हुई है.