× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा इसका असर!
एक जून से कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. जिसमें कमर्शियल गैस के दाम में कटौती की गई है. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आज से महंगा हो गया है.

1 जून यानी आज से आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में बदलाव किए गया है. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आज से महंगा हो गया है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है. तो आइए जानते हैं, 1 जून से होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में...

1. कमर्शियल गैस के दाम में कटौती

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपए तक की कमी की गई है. दिल्ली में गैस की कीमत 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए हो गई है. पहले कोलकाता में जहां यह 1960.50 रुपए थी, अब 1875.50 रुपए हो गई है. इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपये में मिलता था, जो अब 1725 रुपये में मिलेगा.

2. इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ महंगा

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने 19 मई को दोपहिया वाहनों पर फेम-2 की सब्सिडी को मौजूदा 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है और अधिकतम सब्सिडी सीमा को 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपनी लोकप्रिय एथर 450एक्स की कीमत बढ़ा दी है. वहीं, कंपनी के मुताबिक आज से इस स्कूटर के लिए 32500 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.

3. अब 6 दिन खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन

आज से आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन आने-जाने की सुविधा सप्ताह में पांच की बजाय छह दिन कर दी गई हैं. आप मंगलवार से रविवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं. बता दें कि इसे सात टाइम स्लॉट में किया जा सकता है.

4. बैंक लौटाएंगे लोगों के पैसे

बैंकों में करोड़ों रुपये लावारिस जमा (अनक्लेम्ड डिपॉजिट) पड़े हैं. 1 जून से आरबीआई इस पैसे को उसके मालिक या उत्तराधिकारी तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाने जा रहा है. जिसका नाम है 100 Days 100 Pays है. इस अभियान के तहत बैंक टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी अनक्लेम्ड मनी को उनके मालिक तक 100 दिन में पहुंचाने का काम करेगा.

5. ATF के दामों में कटौती

LPG के अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी कटौती की है. एक किलोलीटर ATF की कीमत में 6600 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में ATF की कीमत पहले के 95,935.34 रुपये से घटकर 89,303.09 रुपये हो गई है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved