इन लक्षणों से पता चलता है कि धोखा दे रही पत्नी, जानिए..
भरोसे के बिना रिश्तों का टिकना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर शादी के सिलसिले में एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए. लेकिन अगर पार्टनर धोखा दे. तो आप इन लक्षणों से पता कर सकते हैं.

एक समय था जब शादी के बाद केवल पुरुष ही गैर-स्त्री से संबंध रखते थे। लेकिन अब समय बदल गया है. महिलाएं भी एक्स्ट्रा रिलेशन बनाने में पीछे नहीं रहती हैं. आजकल शादीशुदा महिलाओं के भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होते हैं.

रिश्तों में भरोसा बहुत जरूरी है. भरोसे के बिना रिश्तों का टिकना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर शादी के सिलसिले में एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए. लेकिन अगर पार्टनर धोखा दे. तो रिश्ता भी खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर आपकी महिला पार्टनर आपका भरोसा तोड़ रही है. तो आप इन लक्षणों से जान सकते हैं.

अगर प्रेमिका या पत्नी इमोशनल सपोर्ट देना बंद कर दें तो समझ लीजिए कि आपको कभी भी धोखा मिल सकता है. इमोशनल सपोर्ट देने के बजाय वह गुस्सा हो जाती हैं. तो यह लक्षण बताता है कि पत्नी विश्वास तोड़ सकती है.

घर से बाहर जाते समय पत्नी या प्रेमिका से आने वाली सुगंध घर वापस आने पर अलग ही लगती है. यानी उसके जाने के वक्त परफ्यूम या डियो की महक अलग थी और घर लौटते समय अगर अलग तरह की महक आने लगे तो समझ लीजिए कि वह किसी और के साथ वक्त बिताकर आई है.

अगर आपकी पत्नी अचानक से अपना हॉट ड्रेस का कलेक्शन बढ़ाने लगे. ऐसे में हो सकता है कि किसी ने उन्हें ऐसी ड्रेस गिफ्ट की हो.

जब आपकी बीवी/गर्लफ्रेंड लगातार फोन का इस्तेमाल करती नजर आती हो या बिजी रहती हो. जब उसने आपसे अपने फोन का पासवर्ड छिपाने लगी हो, अगर बाथरूम में भी मोबाइल ले जाने लगे तो हो सकता है कि वह किसी और के संपर्क में हो.

जब आपकी बीवी/गर्लफ्रेंड आपसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाहर जाने के लिए कहे। यदि वह आपसे किसी मीटिंग या बाहर जाने के बारे में पूछे तो समझ जाइए कि वह आपकी अनुपस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क करती है.

जब आपकी पत्नी की आप में दिलचस्पी कम होने लगे, और उसके नए- नए दोस्त बनने लगे. ऐसे में जान लें कि वह आपको धोखा दे रही है.

Disclaimer- यह रिपोर्ट अलग-अलग रिसर्च पर आधारित है. इसकी प्रमाणिकता का दावा Bharat24live.com नहीं करता

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved